सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लिए दान किया लोहा
-182 मीटर ऊंची है ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’
Buddhadarshan News, Kevadia
अखण्ड भारत के शिल्पी भारत रत्न सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के निर्माण के लिए पांच साल पहले देश के कोने कोने से किसानों के घर से जो लोहा इकट्ठा किया गया था। अब वह लोहा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा में तब्दील हो चुका है। गुजरात का मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2013 में गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर नर्मदा बांध से तीन किलोमीटर दूर साधु बेट नामक टापू पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की आधारशिला रखी थी। आज 182 मीटर ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया।
‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को देखते ही खो देंगे सुधबुध, एकता ट्रेन पहुंची गुजरात
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार की विराट प्रतिमा किसानों के स्वाभिमान और भारत की विराट आकांक्षाओं की प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के 550 से अधिक रजवाड़ों को एक करके भारत का निर्माण कर उन्होंने अपनी सूझबूझ और दूरदर्शिता का परिचय दिया था। अन्यथा आज शिवभक्तों को सोमनाथ और सासण गीर आने के लिए भी वीजा लेना पड़ता। सरदार में चाणक्य की कूटनीति और शिवाजी जैसे शौर्य का समावेश था।
1857 में अवध में अंग्रेजों को करारी शिकस्त देने वाले ‘अमर शहीद राजा जयलाल सिंह’ पर जारी होगा डाक टिकट
खास बात यह है कि इस प्रतिमा के अंदर ही एक म्यूजियम का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें सरदार पटेल, भारत के रजवाड़ों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
प्रतिमा की खासियत:
प्रतिमा की कुल ऊंचाई: 182 मीटर,
केवल प्रतिमा की ऊंचाई: 157 मीटर
आधार की ऊंचाई- 25 मीटर
निर्माण अवधि: 13 महीने डिजायनिंग में और 33 महीने निर्माण में
निर्माण सामग्री: 2.1 लाख घन मीटर कंक्रीट, 6500 टन स्टील (एफिल टॉवर में 7300 टन लोहा का इस्तेमाल), प्रतिमा को सहारा देने में इस्तेमाल स्टील: 18500 टन, 1700 टन तांबे का इस्तेमाल
दर्शक दीर्घा: 135 मीटर की ऊंचाई पर 200 लोग खड़े हो सकते हैं
250 इंजीनियर और 3400 मजदूरों ने की मेहनत
लागत: 2979 करोड़ रुपए
अयोध्या में कोरिया की रानी ‘हो’ का स्मारक तैयार, 6 नवंबर को होगा उद्घाटन
मजबूती: 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले तूफान को झेल सकती है प्रतिमा , 6.5 तीव्रता का भूकंप का कोई असर नहीं होगा।
बाढ़ से सुरक्षा: प्रतिमा 25 मीटर ऊंचे आधार पर है। इसे 100 सालों में आई बाढ़ के मद्देनजर बनाया गया है।
दुनिया भर में निर्मित प्रतिमा की ऊंचाई:
निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल की ऊंचाई: 212 मीटर
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: 182 मीटर
स्प्रिंग टेंपल बुद्धा: 153 मीटर
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: 93 मीटर