Buddhadarshan News, Varanasi
वाराणसी Varanasi से पहली बार गोवा Goa और पुणे Pune की सीधी हवाई सेवा Direct flight service शुरू हो रही है।
इंडिगो एयरलाइंस का विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी से 28 मार्च से रोजाना उड़ान भरेगा।
इसी तरह 31 मार्च से पुणे की उड़ान सेवा भी शुरू होगी।
इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया है।
वाराणसी एयरपोर्ट से गोवा और पुणे के लिए सीधी उड़ान नहीं है।
इससे पहले इंडिगो ने गोवा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन संचालन बंद कर दिया।
अब अकासा एयरलाइंस ने गोवा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट का विकल्प दिया है।
पहला मौका है, जब वाराणसी से गोवा के लिए सीधे उड़ान भरा जा सकेगा। यही स्थिति पुणे के लिए भी है।
नए विमानों के उड़ान भरने से पूर्वांचल की लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
वाराणसी व आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में पर्यटक गोवा जाते हैं।
कम समय में गोवा पहुंचने का विकल्प भी मिल गया है।
अभी तक कनेक्टिंग विमान का ही विकल्प था।
विमान देर से पहुंचते थे।
इसी तरह प्रोफेशनल्स पुणे के लिए उड़ान भरते हैं।
गोवा से प्रतिदिन दोपहर 3:50 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 6.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा।
30 मिनट बाद यानि शाम सात बजे विमान गोवा के लिए उड़ान भरेगा।
यह विमान रात 9:20 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट पर उतर जाएगा।
विमान पुणे से रात 10:55 बजे उड़ान भरेगा, वाराणसी में देर रात 1:30 बजे उतरेगा।
रात 1:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर रात 3:50 पर पुणे पहुंच जाएगा।
फ्लाइट सर्विस में हुई वृद्धि:
वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान लगातार बढ़ रही है।
एयर ट्रैफिक अच्छा मिल रहा है।
अब दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, हैदराबाद, चेन्नई की विमान सेवाएं हो गई हैं।
विदेशों के लिए शारजाह और नेपाल की विमान सेवाये हैं।
पुणे का विमान आधी रात के बाद 1:10 बजे एयरपोर्ट पर उतरेगा, फिर आधे घंटे बाद 1:40 पर पुणे के लिए उड़ान भरेगा।
यह नाइट लैंडिंग सिस्टम की वजह से संभव हो सका है।
अभी तक रात दस बजे तक ही विमान उड़ान भरते हैं।
एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल के मुताबिक यह पहला मौका होगा, जब देर रात एयरपोर्ट पर विमान उतरेगा।
एयरपोर्ट पर पहली बार देर रात विमान उड़ान भरेगा और उतरेगा भी। दो नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी।
विमान व उड़ाने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
Pls read www.buddhadarshan.com कैसे पहुंचे अयोध्या How to reach Ayodhya
Pls read www.buddhadarshan.com कैसे पहुंचे भगवान बुद्ध की जन्मस्थली,लुम्बिनी How to reach Lumbini