पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक के साथ मीटिंग में तीन स्टेशनों के विकास की मांग हुई
Buddhadarshan News, 17 September
शिवगंगा एक्सप्रेस और मुंबई जाने वाली किसी महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव मिर्जापुर के कछवा स्टेशन पर हो सकता है।
सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि की तौर आनंद पटेल ने इस महत्वपूर्ण मांग को उठाया।
इसके अलावा जनपद के तीन रेलवे स्टेशन निगतपुर रेलवे स्टेशन, कछवा रोड (भैंसा) स्टेशन और कटका स्टेशन पर यात्रियों की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की मांग की गई।
Pls read it: Varanasi, oldest holy city of the World
इन मांगों को मंडल महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने पूरा करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि शिवगंगा एक्सप्रेस कम बजट में वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली सबसे अच्छी सुपरफास्ट ट्रेन है।
वाराणसी के लहरतारा स्थित कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मिर्जापुर के निगतपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म शेड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, स्टेनलेस स्टील बेंच की व्यवस्था, स्टेशन तक पहुंच मार्ग का निर्माण, एलईडी लाइटिंग की व्यवस्था, प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने का कार्य, कम्प्यूटराइज टिकटिंग का कार्य, रिजर्वेशन काउंटर खोलने, शौचालय की व्यवस्था, वेटिंग रूम का निर्माण करने की मांग की गई। इसी तरह कछवा रेलवे स्टेशन और कटका स्टेशन पर भी बुनियादी सुविधाएं विकसित करने की मांग उठी।
Pls read it: Sarnath, Lord Buddha’s first preaching place