रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर ही टेस्ट की होगी सुविधा
Buddhadarshan News, Patna
देश में बढ़ते कोरोना एवं वायरल बुखार के मद्देनजर बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने यह आदेश जारी किया है। मुंबई, केरल और तमिलनाडु से बिहार आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य समिति की उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
आवश्यक सावधानी:
कोरोना संक्रमण सहित वायरल बीमारियों से बचाव हेतु सभी लोग मास्क का प्रयोग जरुर करें।
बच्चों में वायरल बुखार को लेकर अलर्ट और एक्टिव रहने का निर्देश
बच्चों के इलाज के लिए अस्पतालों में दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखें
वायरल बुखार को लेकर विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों को मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करें
ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य तेजी से पूरा करें
कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं और इसे प्रतिदिन 2 लाख तक करें।