Buddhadarshan News, 8 April
अब गोरखपुर Gorakhpur से दिल्ली Delhi की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब सफर और आसान होगा। परिवहन विभाग ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए स्लीपर बसों Sleeper bus की अनुमती दे दी हैं। इन बसों में आपको कई आधुनिक फिचर्स देखने को मिलेंगे। गुरूवार को आरएम पीके तिवारी, एमआरएम महेश चंद्र और अन्य पदाधिकारियों ने इस बस को हरी झंडी दिखाते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया। इस बस में आपको कुल 30 सीटें मिलेगी जो की स्लीपर बेस होगीं।
किराया:
दिल्ली तक की यात्रा के लिए आपको 2450 रुपऐ और लखनऊ के लिए 932 रुपए देने होगें। यात्रा में समय की बचत हेतु बस का केवल एक ही स्टॉप रखा गया है। अर्थात यह बस गोरखपुर से चलकर केवल लखनऊ ही रूकेगी और उसके बाद सीधा दिल्ली। प्रतिदिन ये बस गोरखपुर से दिल्ली के लिए रात्रि 9 बजे चलेगी। इसी तरह दिल्ली से भी टाइमिंग सेम होगी। पूरी यात्रा 13 घंटो में पूरी होगी।
दो तरीके से कर सकते हैं टिकट की बुकिंग:
इस बस से यात्रा के लिए आप दो तरीके से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। पहले आप ऑनलाइन टिकट बुक करें। यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते तो अगर बस में सीट खाली रही तो बस के अंदर भी आप टिकट ले सकते हैं। लेकिन यदि 30 की 30 सीटें ऑनलाइन बुक हो चुकी हैं तो फिर आपको बस में टिकट नहीं मिल पाएगा।
आरामदायक यात्रा:
यात्रा को आरामदेह बनाने के लिए बस की सीट को ट्रेन के सीट की तरह चौड़ा रखा गया है।