Buddhadarshan News, Mirjapur
मिर्जापुर जनपद के पठारी हिस्से में बहने वाली कर्णावती नदी को साफ करने का कार्य शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को फावड़ा चलाकर नदी की सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि छानबे ब्लॉक के 12 गांवों से गुजरने वाली कर्णावती नदी से सिल्ट निकाला जाएगा। इससे नदी साफ होगी और नदी में प्रवाह बनेगा। बरसात के मौसम में लोगों को बाढ़ की दिक्कत नहीं होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक राहुल प्रकाश कोल भी उपस्थित थें।
यह भी पढ़ें: अनुप्रिया पटेल की पहल पर मिर्जापुर सहित एटा में मेडिकल काॅलेज खोलने का रास्ता साफ, योगी सरकार ने दी मंजूरी
बता दें कि विंध्य की पहाड़ियों में कर्णावती नदी बहती है। गर्मियों में जहां यह नदी सूख जाती है, वहीं बरसात के मौसम में यह नदी लबालब भरी रहती है। नदी की सफाई न होने की वजह से बारिश का पानी आसपास के गांवों में प्रवेश कर जाता है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के इस प्रयास से मिर्जापुर जनपद के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: न्यायपालिका में भी हो आरक्षण का प्रावधान:अनुप्रिया पटेल