Buddhadarshan News, Lucknow
पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़-गोरखपुर रेलखंड के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य 12 अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिसमें 50 से अधिक ट्रेनें निरस्त की जाएंगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार 12 से 26 अप्रैल तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 27 अप्रैल से तीन मई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके तहत वंदे भारत सहित लखनऊ जंक्शन-पाटलीपुत्र, गोमती नगर-गोरखपुर, गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल, गोरखपुर-साबरमती, वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 50 ट्रेनें 12 अप्रैल से अलग-अलग तारीखों में दो मई तक निरस्त रहेंगी।