देखिए लिस्ट में आपका जिला किस जोन में है ?
Buddhadarshan News, New Delhi
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश के 733 जिलों को तीन भागों में बांटा है। कोरोना के हॉटस्पॉट (सर्वाधिक संवेदनशील) वाले इलाकों को रेड जोन, पिछले 21 दिनों से कोई केस न आने वाले इलाके को ग्रीन जोन में रखा गया है। माना जा रहा है कि 3 मई के बाद ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में लोगों को लॉकडाउन से कुछ राहत दी जा सकती है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को रेड जोन, 36 जिलों को ऑरेंज जोन एवं 20 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा है। जबकि बिहार के 5 जिलों को रेड जोन, 20 ऑरेंज जोन और 13 ग्रीन जोन में हैं।
राज्य – रेड जोन – ऑरेंज जोन – ग्रीन जोन – कुल
उत्तर प्रदेश – 19-36-20- 75
बिहार – 5-20-13 – 38
दिल्ली-11-0-0-11
झारखंड-1-9-14-24
कुल – 130-284-319-733
उत्तर प्रदेश के रेड जोन वाले जिले:
आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली
ऑरेंज जोन:
गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बस्ती, बदाऊं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर,एटा, कासंगज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मीरजापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी
ग्रीन जोन:
बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगं, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फरूर्खाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी
Pls read it : जल्द करेंगे मजदूर, पर्यटक व छात्र घर वापसी, दिशा-निर्देशत जारी
बिहार के रेड जोन (संवेदनशील) वाले जिला
मुंगेर, पटना, रोहताश, बक्सर, गया,
ऑरेंज जोन (सीमित एक्टिविटी) वाले जिला:
नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगुसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारन, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहांनाबाद, मधेपुरा, पूर्णिया
ग्रीन जोन (जहां मामले नहीं आए):
शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल
Pls read it: खांसी, जुकाम या छींके आना कोरोना नहीं है: डॉ.अग्रवाल