122 साल पुरानी नानपारा-मैनाली रेल मार्ग हमेशा के लिए बंद होगा
Buddhadarshan News, 14 feb
दुधवा नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाली नानपारा-मैनाली रेल मार्ग को जानवरों की सुरक्षा के मद्दे नजर हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
122 साल पुरानी इस रेल लाइन पर ट्रेन के बदले रेल कार चलेंगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हाईकोर्ट के निर्देश पर रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि नानपारा-मैलानी रूट पर ट्रेनों के सामने जानवर आ जाते थें, जिसकी वजह से जानवरों की जान को खतरा होने लगा था।
ऐसे में ट्रेन के आवागमन की जगह रेल कार चलाने का फैसला लिया गया है।
उधर, लखीमपुर –मैलानी रेल मार्ग पूरा हो गया है। इस पर पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी।
बता दें कि वन क्षेत्र में यह रेल लाइन 1892 से 1998 के बीच नानपारा से मैलानी के बीच 170 किमी लंबी रेल लाइन बिछाई गई थी।
यहां चलेंगी रेल कारें:
नानपारा, रायबोझ, गायघाट, ककरहा रेस्ट हाउस, बिछिया, दुधवा, पलिया कलां, मैलानी के बीच ये रेल कारें चलेंगी।