केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने शुरू की सहयात्री ऐप
Buddhadarshan News, 11 October
अब यात्री चलती ट्रेन में चोरी की शिकायत कर सकते हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को यात्रियों के सहयोग के लिए SAHYATRI ‘सहयात्री’ नाम से एक ऐप लांच किया। इसमें रेलवे से संबंधित अपना फीडबैक भी दे सकेंगे। फिलहाल यह सर्विस दिल्ली के लिए शुरू हो रही है। इसके अलावा एक वेबसाइट www.railways.delhipolice.gov.in भी शुरू की गई, इसके जरिए पूरे देश के मोस्ट वांटेड एवं अपराधियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब रेल यात्रियों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। अब SAHYATRI ऐप के जरिए यात्री चलती ट्रेन में ही एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।
Pls read it: How to reach Lumbini