अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल का उद्घाटन किया
–पीपीपी मॉडल पर संचालित होगा मैटरनिटी सेंटर, 24 घंटे होगा इलाज
Buddhadarshan News, Mirzapur
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुरवासियों को एक और सौगात दिया। जनपद के वूमेन हॉस्पिटल कैम्पस में 100 बेड का मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर यूनिट खुला। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 29 जनवरी को 14.64 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हैल्थ यूनिट का उद्घाटन किया।
मिर्जापुर में शुरू हुआ सीसीयू, हृदय रोगियों को मिली सुविधा
प्रदेश में 100 बेड की क्षमता की 25 हैल्थ यूनिटें स्थापित की जा रही हैं। इनमें से एक यूनिट मिर्जापुर में खोला गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से मिर्जापुर को यह सुविधा मिली। इसकी स्थापना डिस्ट्रिक्ट वूमेन हॉस्पिटल कैम्पस में किया गया है। इसे पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी मॉडल) के आधार पर चलाया जाएगा। अस्पताल में उपकरण से लेकर मानव संसाधन तक का संचालन निजी संस्था करेगी। यहां पर महिलाओं से संबंधित डिलीवरी और ट्रीटमेंट की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
Kumbh: देश के हर हिस्से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई से प्रयागराज आती हैं ट्रेन
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.ओपी तिवारी का कहना है, “यहां पर पंजीकरण से लेकर दवाओं तक मुफ्त दी जाएंगी। यहां 4 दर्जन डॉक्टर, एक रेडियोलॉजिस्ट, डेढ़ सौ पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती की जाएगी।”
How to reach Ayodhya bus, train and flight, अयोध्या कैसे पहुंचे
विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र में हुआ सुधार :
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्य क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित अनेक परियोजनाएं लायी हैं। उन्होंने 11 दिन पहले यहां पर कॉर्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) का उद्घाटन किया। इसके शुरू होने से सोनभद्र और मिर्जापुर जनपद के हृदय रोग से संबंधित मरीजों को लाभ मिलेगा। यहां पर हृदय से संबंधित आवश्यक जांच एवं इलाज की सुविधा मिलेगी। जनपद के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो रहा है। दो महीने पहले अनुप्रिया पटेल ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के साउथ कैम्पस में भी ओपीडी सेवाएं शुरू की। बीएचयू का साउथ कैम्पस मिर्जापुर जनपद के बरकछा में स्थित है। इसके अलावा यहां पर पशुओं का इलाज भी शुरू हो गया है। इनके अलावा अनुप्रिया पटेल ‘आपके घर के पास स्वास्थ्य केंद्र’ (वेलनेस सेंटर) भी खुलवा रही हैं। मिर्जापुर जनपद में कई दर्जन वेलनेस सेंटर खोले जाने की योजना है।