Buddhadarshan News, Prayagraj
कुम्भ मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज (इलाहाबाद) पूरी तरह से तैयार है।
गंगा, यमुना और सरस्वती (विलुप्त, पौराणिक मान्यता) के संगम पर यह ऐतिहासिक नगरी स्थित है।
दुनिया की सबसे प्राचीन शहर वाराणसी से प्रयागराज की दूरी महज 125 किमी के करीब है।
जबकि उत्तर भारत के बड़े औद्योगिक शहरों में से एक कानपुर से 212 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
प्रयागराज जाने के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस :
प्रयागराज जाने के लिए आपको फ्लाईट सर्विस से लेकर ट्रेन और सड़क के जरिए आवागमन की सुविधा उपलब्ध है।
देश की सबसे प्राचीन एवं लंबी सड़क जीटी रोड (ग्रांट ट्रंक रोड, इसे मौर्य साम्राज्य ने बनवाया था।
बाद में मुगलकाल में शेरशाह सूरी ने इसका निर्माण करवाया था।
यह सड़क इस शहर से होकर गुजरती है।
कुम्भ मेला में जाने के लिए आप एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टेशन से ऑटो रिक्शा, सिटी बसें, स्थानीय गाड़ी इत्यादि
ले सकते हैं।
लखनऊ के गोमती नगर स्थित साराग्रैंड होटल के सीईओ कौशल अग्रवाल कहते हैं,
“कुम्भ मेला के लिए आने वाले श्रद्धालु प्राईवेट वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
कुम्भ मेला का आयोजन कई वर्ग किमी क्षेत्र में किया गया है।
जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को पैदल ही संगम तट पर चलना पड़ता है।”
प्रयागराज के पर्यटन स्थल
देश के प्रमुख महानगरों से रेलवे लाईन के जरिए प्रयागराज जुड़ा है।
कानपुर और प्रयागराज के बीच रोजाना 70 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।
जबकि प्रयागराज और वाराणसी के बीच 122 ट्रेन प्रतिदिन चलती हैं।
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शनीय स्थल
प्रयागराज में सबसे बड़े कैंट रेलवे स्टेशन (PRG) के अलावा 9 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं।
आप भारतीय रेल की आईआरसीटीसी वेबसाइट (irctc.co.in) से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
2.नैनी जंक्शन (NYA)
4.फाफामऊ जंक्शन (PFM)
5.सूबेदारगंज (SFG)
7.दारागंज (DRGJ)
प्रयागराज स्थित बामनौली एयरपोर्ट देश के दूसरे शहरों से जुड़ा है।
बामरौली एयरपोर्ट से लखनऊ, बेंगलुरू, इंदौर, नागपुर, पटना के लिए फ्लाईट सर्विस है।
इसके अलावा देश के अन्य शहरों के लिए भी यहां से जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
प्रयागराज से 12 किमी दूर बामरौली एयरपोर्ट है।
इसके अलावा यहां से लगभग 125 किमी दूर वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा है।
प्रयागराज से 200 किमी दूर लखनऊ में चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है।
दिल्ली से प्रयागराज स्थित बामरौली एयरपोर्ट का न्यूनतम किराया: 3028 रूपए
लखनऊ से प्रयागराज का न्यूनतम किराया : 1024 रुपए
सड़क मार्ग:
देश के किसी भी हिस्से से आप आसानी से सड़क मार्ग के जरिए प्रयागराज आ सकते हैं।
पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान, बंग्लादेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दिल्ली, कोलकात्ता, पटना और गोरखपुर में बस
बदलनी होगी।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अलावा कई प्राईवेट ट्रैवेल कंपिनयां भी अच्छी बस सेवा उपलब्ध करा रही हैं।
आप लगभग 8 से 10 घंटे में दिल्ली से प्रयागराज पहुंच जाएंगे।
आप उत्तर प्रदेश सरकार की परिवहन सर्विस www.upsrtconline.co.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन बस टिकट बुक
कर सकते हैं।
पर्यटकों के लिए आवश्यक जानकारी
पुलिस हॉटलाइन
पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रयागराज शहर मोबाइल: 09454402863
नगर नियंत्रण कक्ष : 09454417461
पुलिस नियंत्रण कक्ष देहात मोबाइल: 09454417461
महिला थाना मोबाइल: 09454402841
मुख्यालय मोबाइल: 09454402511
फोन : 0532 – 2423660
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मोबाइल: 09454405170
फोन : 0532 – 2424630 , 2420710
पुलिस महानिरिक्षक मोबाइल: 09454402583
फोन : 0532 – 2260527, 2260229
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोन: 0532 – 2440700, 2250600
रेलवे पुलिस मोबाइल : 09454402546
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर मोबाइल: 09454401014
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध मोबाइल: 09454401908
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात मोबाइल: 09454401201
यातायात पुलिस लाइन (ट्रैफिक लाइन) मोबाइल: 09454402411
फोन : 0532 – 2266218
अन्य हेल्पलाईन फोन नं:
वूमेन पॉवर हेल्पलाईन : 1090
चाईल्ड हेल्पलाईन : 1098
पर्यटक हेल्पलाईन : 18601801364
पर्यटक सूचना केंद्र
क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय:
राही इलारवत टूरिस्ट बंगलो : 0532- 2408873
35, एमजी मार्ग, सिविल लाईंस, प्रयागराज
प्लेटफॉर्म नंबर 1, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज
डीएम प्रयागराज: 0532 – 2250300, 2440515
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज: 09454402859