Buddhadarshan News, New Delhi
महज 15 साल की उम्र में पीएचडी कर रहीं लखनऊ की ‘साइंस गर्ल’ सुषमा वर्मा कैंसर के मरीजों के अंधेरे जीवन में उजाला लाना चाहती हैं। मात्र 5 साल की उम्र में 9 वीं में दाखिला, 7 साल की उम्र में 10वीं पास और 2015 में माइक्रो बायोलॉजी में एमएससी का एक्जाम पास करने वाली लखनऊ की सुषमा वर्मा फिलहाल पीएचडी कर रही हैं। सुषमा ने कहा है कि वह कैंसर के मरीजों के बेहतर जीवन के लिए काम करना चाहती हैं। इसलिए वह एनवायरमेंटल माइक्रोबॉयोलॉजी में पीएचडी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: सर्जरी मैन डॉ.पटेल का कमाल, महिला को पहले ट्यूमर से निजात, अब मिला मातृत्व सुख
आम तौर पर 17 साल की उम्र में बच्चे 12वीं पास करते हैं और ग्रेजुएशन में प्रवेश करते हैं। लेकिन इस उम्र में साइंस गर्ल सुषमा वर्मा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। सुषमा वर्मा देश की सबसे युवा छात्रा भी हैं।
यह भी पढ़ें: तीन साल की बेटी की परवरिश जरूरी, अनामिका नहीं बन सकीं साधु
सुषमा के पिता तेज बहादुर सफाई विभाग के सहायक सुपरवाइजर हैं और मां छाया देवी गृहिणी हैं। सुषमा का बड़ा भाई इंजीनियर बन गया है और छोटी बहन भी पढ़ने में तेज है।
KeyWords: shushma verma, science girl, buddhadarshan, youngest phd student, lucknow, daughter of cleaner, cancer, Limka book of records