Buddhadarshan News, New Delhi
केंद्र सरकार ने वाराणसी और प्रयाग की तर्ज पर धर्म नगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक बनाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार 80 करोड़ रुपए की लागत से अयोध्या रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करेगी। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र के पुनर्विकास के मॉडल का भी अवलोकन किया।
फैजाबाद रेलवे स्टेशन में बढ़ेगी सुविधा-
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने अयोध्या से महज 7 किलोमीटर दूर फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट का लोकार्पण किया। स्टेशन के आसपास जाम की समस्या को देखते हुए रेलवे का माल गोदाम भी शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। अब इसे फैजाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर सलारपुर रेलवे स्टेशन के पास 130 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को इस परियोजना का शिलान्यास किया।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
दूरी-
अयोध्या से फैजाबाद जिला मुख्यालय की दूरी- 7 km
अयोध्या से लखनऊ की दूरी – 135 km
अयोध्या से वाराणसी की दूरी- 211 km
अयोध्या से इलाहाबाद (प्रयाग) की दूरी – 170 km
यह भी पढ़ें: Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
नई दिल्ली से लखनऊ –फैजाबाद होते हुए वाराणसी जाने वाले सभी ट्रेनें अयोध्या जाती हैं।
इनके अलावा एयरोप्लेन के जरिए लखनऊ अथवा वाराणसी जा सकते हैं। वहां से बस, टैक्सी अथवा ट्रेन के जरिए आप अयोध्या जा सकते हैं।
ठहरने की व्यवस्था-
वैसे तो अयोध्या में अनेक सस्ते होटल और धर्मशाला हैं, लेकिन इसके अलावा फैजाबाद जिला मुख्यालय में भी आपको सस्ती दर पर होटल और धर्मशाला मिल जाएंगे।
KeyWords: Ayodhya, ayodhya railway station, Faizabad Railway Station, Faizabad, Varanasi, Lucknow, Allahabad, Saryu River, Hotel, airport, dharmshala, High Speed train