Buddhadarshan News, New Delhi : वाराणसी के बाद पूर्वांचल का एक और जिला मिर्जापुर भी बुजुर्गों के कल्याण के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय वयोत्री योजना में शामिल हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं राज्य कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से इस बाबत आगामी 29 जनवरी से मिर्जापुर में ब्लॉक स्तर पर शिविर शुरू किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों से योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई वयोत्री योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधित समस्यायें दूर की जाएंगी। योजना के तहत बुजुर्गों को पंजीकरण के बाद परीक्षण के आधार पर चश्मा, छड़ी, कान की मशीन, नकली दांत, व्हील चेयर जैसे आवश्यक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।
ब्लॉक स्तर पर आयोजित कैम्प-
दिनांक – ब्लॉक
29 जनवरी – छानबे
30 जनवरी – कोन
31 जनवरी – मझवां /नगर पंचायत कछवां
1 फरवरी – पहाड़ी
2 फरवरी – मड़िहान
3 फरवरी – राजगढ़
5 फरवरी – हलिया
6 फरवरी – लालगंज
7 फरवरी – नरायनपुर/नगरपालिका चुनार
8 फरवरी – जमालपुर /नगरपालिका अहरौरा
9 फरवरी – सीखण्ड
12 व 15 फरवरी- सिटी/नगरपालिका परिषद मिर्जापुर
केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद की अपील-
जनपद के सभी वृद्धजनों से अपील है कि निर्धारित तिथि पर अपना बीपीएल कार्ड एवं अाधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर समय पर अपने ब्लॉक में आयोजित कैम्प में पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और नि:शुल्क उपकरण का लाभ लें।- अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद.