बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली
नए साल में नेपाल और भारत रेलवे मार्ग से भी जुड़ जाएंगे। नेपालवासियों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। बिहार से नेपाल के लिए अक्टूबर 2018 से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
बिहार के जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक 800 करोड़ की लागत से लगभग 69 किलोमीटर लंबी पटरी बिछाई जाएगी। इसमें से 66 किलोमीटर किलोमीटर नेपाल में और शेष 3 किलोमीटर भारत में पड़ेगा। इस परियोजना को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में 35 किमी-
फिलहाल प्रथम चरण में जयनगर से जनकपुर होते हुए कुर्था तक 35 किमी तक की लाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें पुल, पुलिया इत्यादि का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। स्टेशन व हाल्ट का भी निर्माण हो गया है और अब केवल रेल पटरी का निर्माण बाकी है। इस परियोजना का निर्माण करने वाली कंपनी इरकॉन ने अप्रैल 2018 तक जयनगर से नेपाल के कुर्था तक रेल पटरी का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। अक्टूबर 2018 तक ट्रेन का ट्रायल भी पूरा हो जाएगा।
मार्च 2019 में पूरा होगा दूसरा चरण-
दूसरे चरण में कुर्था से बिजलपुरा तक पटरी बिछाने का कार्य मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा, तीसरे चरण में बिजलपुरा से बर्दीबास तक 16 किलोमीटर लाइन बिछायी जाएगी।
फिलहाल नेपाल और भारत के बीच हवाई मार्ग और बस सेवा के जरिए आवागमन है। यह सेवा शुरू होने से दोनों देशों के लोगों काे काफी राहत मिलेगी।