लखनऊ तक फ्लाइट से आइए, आगे बस, ट्रेन अथवा बस से अयोध्या जाइए
–वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ के बीच स्थित है अयोध्या
Buddhadarshan News, New Delhi
देश के प्रमुख शहरों से ट्रेन, फ्लाइट अथवा सड़क मार्ग से आप अयोध्या जा सकते हैं। अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मभूमि है। अयोध्या से 134 km दूर स्थित लखनऊ देश के प्रमुख एयरपोर्ट से जुड़ा है। अयोध्या जिला मुख्यालय फैजाबाद से महज 7 km दूर है। अधिकांश ट्रेन यहां रूकती हैं।
फैजाबाद के अलावा लखनऊ-गोरखपुर रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन मनकापुर में रूकती हैं। अयोध्या से 38 km दूर मनकापुर है। मनकापुर और अयोध्या सीधे रेलमार्ग के जरिए जुड़े हैं। मनकापुर से 11 ट्रेन अयोध्या होते हुए जाती हैं। इसके अलावा मनकापुर से टैक्सी अथवा बस के जरिए अयोध्या जा सकते हैं।
भगवान बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से मात्र 5 घंटे में लखनऊ पहुंच सकते हैं। चूंकि लखनऊ- वाराणसी रेलमार्ग पर अयोध्या स्थित है। इसलिए लखनऊ से अयोध्या के लिए पैसेंजर अथवा एक्सप्रेस ट्रेन लगातार चलती रहती हैं। इसके अलावा नई दिल्ली से पूर्वी भारत की ओर जाने वाली अधिकांश राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-वाराणसी अथवा लखनऊ –गोरखपुर होते जाती हैं। वाराणसी से अयोध्या की दूरी लगभग 213 km है। वाराणसी से सड़क मार्ग अथवा सीधे ट्रेन के जरिए आप अयोध्या जा सकते हैं।
सड़क मार्ग से कैसे पहुंचे अयोध्या:
अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित है। लखनऊ से वाराणसी अथवा गोरखपुर जाने वाले सभी वाहन अयोध्या होते हुए जाते हैं। चूंकि लखनऊ से अयोध्या मात्र 134 km दूर है। इसलिए बस अथवा निजी टैक्सी के जरिए महज 2 से 3 घंटे में लखनऊ से अयोध्या पहुंच सकते हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर से परिवहन निगम की बसें अयोध्या के लिए मिल जाएंगी।
दिल्ली से सीधे अयोध्या जाने वाली ट्रेनें-
15623 कामाख्या एक्सप्रेस – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस- ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से-मनकापुर होते जाएगी, अयोध्या से मनकापुर 38 किलोमीटर दूर है
15026 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस-
05102- आनंद विहार- छपरा जनसाधारण स्पेशल
15116 – लोकनायक एक्सप्रेस -ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस- ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से, मनकापुर होते जाएगी
14018 सदभावना एक्सप्रेस- आनंद विंहार टर्मिनल से जाएगी
15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस-आनंद विहार टर्मिनल से- मनकापुर होते जाएगी
14206 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस- ओल्ड दिल्ली से-
12226 कैफियत एक्सप्रेस- ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
14674 शहीद एक्सप्रेस – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
13484 फरक्का एक्सप्रेस – ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से
15622 कामख्या वीकली एक्सप्रेस- आनंद विहार टर्मिनल -मनकापुर होते जाएगी
15530 जनसाधारण एक्सप्रेस – आनंद विंहार टर्मिनल से -मनकापुर होते जाएगी
14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस -आनंद विहार टर्मिनल से- मनकापुर होते जाएगी
नोट- ज्यादा जानकारी के लिए indian railway की इस लिंक पर जायें-
https://indiarailinfo.com/search/ndls-new-delhi-to-ay-ayodhya-junction/664/0/1748