बलिराम सिंह, नई दिल्ली
अब आप पैसे का भुगतान केवल अपने अंगूठा से ही कर सकते हैं। अब आपको कार्ड, मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन और तमाम तरह के पासवर्ड से मुक्ति मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर आधार बेस्ड ‘भीम ऐप’ को लांच किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भीम ऐप दुनिया का सबसे एडवांस ऐप है। यह पूरी तरह से गेमचेंजर साबित होगा।
अब लोगों का माेबाइल फोन ही एटीएम बन जाएगा। इसके साथ ही रेफरेल बोनस योजना भी शुरू किया जाएगा, इसके तहत ‘भीम एेप’ से किसी दूसर को जोड़ने वाले व्यक्ति को 10 रुपए भी मिलेंगे। इसके तहत भीम ऐप यूजर किसी दूसरे स्मार्टफोन उपभोक्ता को इस सुविधा से जोड़ सकता है और कमाई कर सकता है। यह स्कीम 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री ने ‘भीम ऐप’ के तहत दो नई योजनाएं शुरू की हैं, इनमें से एक में आम उपभोक्ताओं को नए लोगों को जोड़ने के लिए रेफरल बोनस दिया जाएगा और दूसरी में व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कैश-बैक का लाभ मिलेगा। यदि एक दिन में 20 लोगों को जोड़ा जाता है तो 200 रुपए की कमाई हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने दिसंबर 2016 में भीम ऐप की शुरूआत की थी, ताकि इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को बढ़ावा दिया जा सके।