बलिराम सिंह, नई दिल्ली
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.महेश शर्मा ने दिल्ली के स्मारकों, ऐतिहासिक स्थानों और धरोहर स्थलों का दौरा करने के लिए विकलांग बच्चों के हेतु दर्शनीय स्थल पर्यटन संबंधी एक बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका आयोजन पर्यटन मंत्रालय ने किया है। नई दिल्ली के मिंटो रोड स्थित दीनदयाल उपाध्याय दिव्यांग बाल विद्यालय के दूसरी और छठवीं कक्षा के 35 दिव्यांग छात्रों ने इस दर्शनीय स्थल पर्यटन में हिस्सा लिया तथा दिल्ली के कई स्मारकों, ऐतिहासिक स्थानों और धरोहर स्थलों को देखा।