मोदी-अाबे आज करेंगे भूमि पूजन, समुंद्र के नीचे से भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन
बुद्धदर्शन न्यूज, नई दिल्ली
देश की पहली बुलेट ट्रेन 2023 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना होगी। बुलेट ट्रेन का किराया एयरोप्लेन से भी कम लगभग 3000 रुपए से 5000 रुपए के बीच होगा। इस परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम गुरूवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौजूदगी में होगा। जापान के सहयोग से ‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर भारत में ही बुलेट ट्रेन का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान के बाड़मेर से पहले आईआईटियन संजीव सिन्हा को इस परियोजना के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है।
Fare of proposed Mumbai-Ahmedabad bullet train could be in the range of Rs 3,000 to Rs 5,000.
Prime Minister Narendra Modi will be laying the foundation stone of the Mumbai-Ahmedabad bullet train project with the Prime Minister of Japan, Shinzo Abe, on September 14. To fund the ambitious Rs1,10,000-crore project, a loan of Rs88,000 crore will be taken from Japan.
एक लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च-
बुलेट ट्रेल परियोजना को पूरा करने में लगभग एक लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की रेलवे लाइन मई 2023 तक पूरी हो जाएगी। ट्रेन की रफ्तार 285 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। कुल 508 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का 92 परसेंट (468 किमी) हिस्सा एलीवेटेड होगा, लेकिन मुंबई के भीतर का 2 परसेंट हिस्सा (13 किमी) जमीन पर और 6 परसेंटस (27 किमी) समुंद्र के नीचे सुरंग से होकर बुलेट ट्रेन गुजरेगी।
12 स्टेशन से गुजरेगी बुलेट ट्रेन-
मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे मार्ग पर बुलेट ट्रेन 12 स्टेशन से होकर गुजरेगी। इनमें से चार स्टेशन महाराष्ट्र और आठ स्टेशन गुजरात में होंगे।