Buddhadarshan News, Prayagraj
कुंभ मेला में देश -विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे ने विशेष इंतजाम किया है।
कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज (इलाहाबाद) संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंडियन रेलवे ने 1800
स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
बस, ट्रेन, फ्लाईट से आ सकते हैं कुम्भ नगरी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के मुताबिक प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के
स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किया गया है।
मेला प्रशासन के अनुसार स्नान तिथियों और उसके आसपास के दिनों में रोजाना 50 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की
उम्मीद है।
ऐसी स्थिति में देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनें आएंगी।
श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर भीड़ मैनेजमेंट के तहत इन्हें प्रयागराज के पड़ोसी जिलों में भी ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।
कुछ श्रद्धालुओं को प्रयागराज से सटे मिर्जापुर शहर में तो कुछ श्रद्धालुओं को भदोही में ठहराया जा सकता है।
आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर इन ट्रेनों का आसानी से पता कर सकते हैं।
प्रयागराज के पर्यटन स्थल संगम, आनंद भवन, अक्षयवट
कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज से गुजरने वाली 100 नॉन स्टॉप ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों पर रूकेंगी, ताकि यात्रियों को किसी
तरह की दिक्कत न हो।
ये ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन, नैनी जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन, झूंसी स्टेशन पर 13 जनवरी से रुकेंगी।
इसके अलावा स्नान पर्वों पर सूबेदारगंज स्टेशन पर भी कुछ सुपरफॉस्ट ट्रेनों का ठहराव होगा।
इनमें हमसफर, इलाहाबाद-दूरंतो एक्सप्रेस, प्रयागराज इत्यादि सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं।