Santosh Kumar Gangwar writes to Chief Ministers of all states to establish tripartite mechanisms comprised of Worker Group, Employer Group and Government Group at State Level
Buddhadarshan News, New Delhi
मजदूरों, कर्मचारियों की समस्याओं को राज्य स्तर पर ही दूर किया जाएगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री संतोष गंगवार ने इस बाबत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर त्रिपक्षीय तंत्र की स्थापना करने काे कहा है। इसमें श्रमिक संगठन, कंपनी के अधिकारी और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री के इस पहल से मजूदरों की समस्या स्थानीय स्तर पर ही काफी हद तक दूर हो जाएगी और उन्हें श्रम विभाग के कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।