Gadkari appeals to Indian Business Leaders in Uk to Participate in The Project to Clean Ganga
Buddhadarshan News, New Delhi
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रिटेन के भारतीय उद्योगपतियों से गंगा को प्रदूषण रहित करने के लिए सहयोग की अपील की है। उन्होंने केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना में सहयोग करने के लिए आगे आने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने 27 नवंबर को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों से यह अपील करते हुए कहा कि निर्मल गंगा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंगा के प्राचीन गौरव को बनाए रखने के लोगों की सहभागिता भी बेहद जरूरी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घाटों, शमशानों, जल स्त्रोतों, उद्यानों, स्वच्छता सेवाओं, सार्वजनिक सुविधाओं और नदी के किनारों के विकास की 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की तीन परियोजनाएं चल रही हैं लेकिन इसके लिए और धन की आवश्यकता है। श्री गडकरी ने उद्यमियों से अपनी इच्छानुसार परियोजनाओं को चुनकर निवेश की अपील की। उन्होंने बताया कि 650 करोड़ रुपये की लागत से पांच राज्यों में घाटों की 119 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है। श्री गडकरी ने बताया कि निर्मल गंगा सुनिश्चित करने के लिए सरकार सीवेज निपटान (एसटीपी) पर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है।