बुद्धादर्शन न्यूज, नई दिल्ली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी किलों को संरक्षित किया जाएगा। इस बाबत एक आध्यात्मिक सर्किट बनाया जाएगा। इसमें चुनार का किला, झाँसी किला, कालिंजर किला आदि को शामिल किया जाएगा। टूरिस्ट बुकलेट से ताजमहल गायब होने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि चूंकि बौद्ध सर्किट व आध्यात्मिक सर्किट पर काम होने के साथ ताजमहल के लिए अलग प्रोजेक्ट बनाया गया है। ताजमहल के लिए अलग से प्रोजेक्ट बनाए जाने की वजह से बुकलेट में दूसरे पर्यटन स्थलों को जगह मिली। ताजमहल के संरक्षण का काम तो सरकार कर ही रही है। मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत तीन सड़कों का शिलान्यास तथा कप्तानगंज तथा कप्तानगंज तहसील व कसया तहसील में निर्मित आवासीय भवना ें का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं की समस्याओं के निवारण के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया और समन्वय स्थापित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छह क्षेत्रों में पर्यटन स्थल भगवान बुद्ध से जुड़े हैं। यहां जल्द ही पर्यटकों के लिए टूरिस्ट पुलिस का गठन किया जाएगा। माथा कुंवर स्टाप पर सीसीटीवी कैमरा, पेयजल, पार्किंग, लाइट एंड साउंडस महापरियोजना पर सोलर लाइट इत्यादि का इंतजाम, रामाभार स्तूप पर सोलर लाइट्स, सीसीटीवी कैमरा व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पर्यटन को प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा। ताकि रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हों।