Ho to reach Shravasti
Affordable hotels in Shravasti
Buddhadarshan News, Sravasti
यदि आप तथागत बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती की यात्रा करना चाहते हैं तो श्रावस्ती आने से पहले कुछ आवश्यक जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
नेपाल की तराई में स्थित श्रावस्ती में तथागत बुद्ध ने वर्षा ऋृतु के दौरान सर्वाधिक प्रवास किया।
यहां सहेट-महेट पवित्र स्थल है।
यहां कुख्यात डाकू से भिक्षु बने अंगुलिमाल की गुफा है।
यहां प्रसिद्ध विपश्यना केंद्र है।
विभिन्न देशों के बौद्ध मंदिर हैं।

श्रावस्ती आने से पहले Buddhadarshan की तरफ से आपको कुछ आवश्यक जानकारी दी जा रही है-
श्रावस्ती के लिए आपको डाइरेक्ट ट्रेन की सुविधा नहीं है।
आपको ट्रेन से गोंडा अथवा लखनऊ आना होगा।
तत्पश्चात आपको प्राइवेट वाहन से श्रावस्ती जाना होगा।
सरकारी बसों का आवागमन बहराइच और बलरामपुर जनपद तक है।
यदि आप बहराइच तक बस से आते हैं तो यहां से आपको प्राइवेट टैक्सी अथवा बस से बलरामपुर वाले रूट पर स्थित श्रावस्ती जाना होगा।
यदि आप लखनऊ से आ रहे हैं और बलरामपुर वाली बस में बैठे हैं तो आपको ध्यान देना होगा कि बस किस रूट से जा रही है।
यदि यह बस बहराइच होते जा रही है तो आप श्रावस्ती आसानी से पहुंच सकते हैं।
आपको यह भी ध्यान देना होगा कि कहीं आप श्रावस्ती जनपद के जिला मुख्यालय भिनगा जाने वाली बस में तो नहीं बैठ गए।
यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको 30 किमी अधिक यात्रा करनी होगी।
श्रावस्ती में लोकल वाहन का अभाव है।
एयरपोर्ट का उद्धाटन तो हो गया, लेकिन फ्लाइट नहीं:
श्रावस्ती में एयरपोर्ट का उद्धाटन तो हो गया है, लेकिन अभी भी यहां पर देश के अन्य हिस्सों के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू नहीं हुई है।
श्रावस्ती के लिए नियरेस्ट एयरपोर्ट लखनऊ स्थित चौ.चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित हैं।
Pls read: उत्तर प्रदेश में हैं छह विपश्यना केंद्र, श्रावस्ती में आते हैं सर्वाधिक विदेशी पर्यटक
सस्ते होटल का अभाव:
श्रावस्ती में सस्ते होटल का अभाव है।
यहां पर अधिकांश होटल का किराया कम से कम 6 हजार रुपए है।
यहां श्रीलंका, म्यामार, थाइलैंड जैसे देशों ने अपना-अपना गेस्ट हाउस बनाया है।
इन देशों से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से इन गेस्ट हाउस में फ्री में ठहरने की सुविधा मिल जाती है।
लेकिन भारत के अन्य हिस्सों से आने वाले मिडिल क्लास परिवार के श्रद्धालुओं के लिए यहां पर सस्ते होटल नहीं हैं।
ऐसे में उन्हें 45 किमी दूर बहराइच में सस्ते होटल मिल सकते हैं।
बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यहां पर सारनाथ, कुशीनगर की अपेक्षा देशी पर्यटकों का आवागमन काफी कम है।
(Note: यात्रा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप संपर्क करें, बुद्धादर्शन की टीम आपकी सहायता के लिए सदैव उपलब्ध है। M. 9873014728 )
Pls read: How to reach Lumbini, by bus, train, taxi or flight