If train ticket is not confirmed then enjoy flight.
-फिलहाल राजधानी एक्सप्रेस में ही होगा लागू
Buddhadarshan News, New Delhi
यदि आपकी ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं है तो आप फ्लाइट से यात्रा करेंगे।
फिलहाल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को ही यह लाभ मिलेगा।
इसके तहत यात्रियों को थोड़ा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा।
एयर इंडिया व आईआरसीटीसी में हुआ अनुबंध:
इस महात्वाकांक्षी योजना योजना के लिए एयर इंडिया और आईआरसीटीसी में अनुबंध हुआ है।
इसे अगले कुछ हफ्तों में लागू कर दिया जाएगा।
राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के यात्रियों को यह लाभ मिलेगा।
राजधानी एक्सप्रेस का टिकट कंफर्म न होने पर एयर इंडिया से सफर करने का मौका मिलेगा।
हालांकि यह सुविधा उन्हीं रूट पर मिलेगी, जहां एयर इंडिया की सर्विस होगी।
Pls read www.buddhadarshan.com Sarnath- Lord Buddha’s first preaching place