Buddhadarshan News, Varanasi
भगवान बुद्ध Buddha और बाबा विश्वनाथ Kashi Vishwanath की नगरी वाराणसी Varanasi के प्रसिद्ध घाटों Bank का दर्शन क्रूज Cruize से करने का सपना 1 सितंबर को पूरा हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी के खिड़किया घाट पर अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया। वे क्रूज पर सवार होकर गंगा के रास्ते प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचे।
अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब गंगा में क्रूज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आने वाले समय में मालवाहक जहाज भी चलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्रूज के माध्यम से पयर्टक एवं काशी के लोग गंगा विहार करते हुए काशी का विहंगम दृश्य देख सकेंगे। देश के साथ ही विश्व के लोग भी इस गंगा की अद्भुत छटा देख सकेंगे। ट्रॉयल पूरा होने के बाद इस क्रूज को गंगा पर उतारा गया है।
अस्सी घाट से पंचगंगा घाट तक करें भ्रमण:
यह क्रूज अस्सी घाट से पचगंगा घाट तक 2 घंटे तक भ्रमण करायेगा। इस पर काशी (वाराणसी) की फिल्म, घाट संस्कृति से संबंधित हिन्दी और अंग्रेजी में डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी जाएगी। इसके जरिए पार्टी, बिजनेस मीटिंग, शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यहां पर रुद्राभिषेक जैसे आध्यात्मिक आयोजन भी कराने की सुविधा मिलेगी।
बुद्ध की पहली उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचे 30 देशों के 200 बौद्ध अनुयायी
क्रूज के जरिए आपको काशी की संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। सुबह-ए-बनारस और शाम को गंगा आरती का खूबसूरत नजारा भी क्रूज से लिया जा सकेगा।
क्रूज ‘अलकनंदा’ का संचालन स्टार्टअप इंडिया के तहत नार्डिक क्रूजलाइन करेगी। आने वाले समय में नदी में पानी का स्तर बेहतर होने पर क्रूज को कैथी से चुनार के बीच चलाया जाएगा।
Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
आईडब्ल्यूएआई क्रूज संचालन में सहयोग करेगा। यह पहली क्रूज कंपनी है, जिसने उत्तर प्रदेश में क्रूज संचालन के लिए पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया है।
अलकनंदा की खासियत:
डबल डेकर क्रूज का प्रथम तल पूरी तरह से एयर कंडिशन है। दूसरे तल पर रेस्टोरेंट और फोटोग्राफी के लिए ओपेन एरिया बनाई गई है। टीवी स्क्रीन पर काशी के इतिहास व घाटों की महत्ता का लाइव प्रसारण होगा। क्रूज में 60 लोगों के लिए लग्जरी सोफे के साथ-साथ कार्यशील किचन भी है। क्रूज के पिछले हिस्से में धार्मिक आयोजन के लिए रैंप बनाया गया है। पार्टी में 125 लोग शामिल हो सकेंगे। क्रूज पर विभिन्न भाषाओं में पारंगत गाइड मौजूद रहेंगे। इसके लिए अस्सी पर जेट्टी बनाई जा रही है।
किराया:
क्रूज पर यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति को 750 रुपए किराया देना होगा। इसके तहत यात्री को क्रूज पर ऊपर-नीचे जाने की सुविधा के अलावा बनारसी भोजन की भी सुविधा मिलेगी।