-मिर्जापुर के बरकछा में स्थित है बीएचयू साउथ कैम्पस
-अब मरीजों को इलाज के लिए इलाहाबाद-वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा: अनुप्रिया पटेल
Buddhadarshan News, Mirzapur
मिर्जापुर के मरीजों को अब इलाज के लिए इलाहाबाद अथवा वाराणसी स्थित बीएचयू BHU अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब जिले में ही मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने रविवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा केंद्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मिर्जापुर स्थित साउथ कैम्पस South Campus परिसर में निर्मित स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बरकछा Barkachha में स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैम्पस स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल 10 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें 6 बेड मेडिसिन, एक बेड डेंटिस्ट, एक ऑपरेशन थिएटर और दो बेड नेचुरोपैथी के इलाज से संबंधित होंगे। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में इस सेवा के शुरू होने से उन्हें बेहद खुशी हो रही है। अब जनपद के मरीजों को इलाज के लिए वाराणसी अथवा इलाहाबाद नहीं जाना पड़ेगा।
बिच्छू-सांप काटने का इंजेक्शन भी मिलेगा:
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने बताया कि यहां पर बिच्छू, सांप अथवा कुत्ता के काटने का इलाज भी होगा। यहां पर मरीजों को इंजेक्शन भी उपलब्ध होगा।
मिर्जापुरवासियों को मिला डायलिसिस सेंटर का तोहफा, प्रति माह एक मरीज की 42000 रुपए होगी बचत
बता दें कि बीएचयू का साउथ कैम्पस मिर्जापुर जनपद के बरकछा में निर्मित किया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पिछले महीने बीएचयू के कुलपति प्रो.राकेश भटनागर को पत्र लिखकर मिर्जापुर के बरकछा स्थित बीएचयू के साउथ कैम्पस में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का अनुरोध की थीं। केंद्रीय मंत्री के इस अनुरोध पर बीएचयू प्रशासन ने मिर्जापुर स्थित साउथ कैम्पस में ओपीडी सेवाएं शुरू करने की पहल की है। हालांकि 11 दिसंबर वर्ष 2007 में बीएचयू के तत्कालीन वीसी प्रो. पंजाब सिंह ने इस सेवा को शुरू की थी, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह सेवा भी बंद हो गई। चूंकि अब इस मामले को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के संज्ञान में लाया गया तो केंद्रीय मंत्री ने इस सेवा काे फिर से शुरू कराया है।
सातवीं शताब्दी में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने की थी सारनाथ यात्रा
इस अवसर पर वह शिक्षकों, छात्रों सहित स्थानीय जनता भी काफी तादाद में उपस्थित थी। समारोह की अध्यक्षता बीएचयू के कुलपति प्रो.राकेश भटनागर ने की। इस मौके पर दक्षिणी परिसर की आचार्य प्रभारी प्रो.इंचार्ज प्रो. रमादेवी निम्मानपल्ली और मिर्जापुर के छानबे विधानसभा के विधायक राहुल प्रकाश कोल भी उपस्थित थें।
इस सेवा के शुरू होने से मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही सोनांचल के मरीजों को आर्थिक बचत के साथ ही समय की बचत भी होगी।