देश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश
PM Modi lays foundation stone of Jewar International Airport in Noida
Buddhadarshan News, Noida
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसके पूरा होने पर उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे। इस अवसर पर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थें।
इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण का कार्य 2023-24 तक पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण का कार्य 2031, तीसरे चरण का कार्य 2036 और चौथे चरण का कार्य 2040 तक पूरा होगा और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की सलाना क्षमता होगी।
प्रदेश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट:
1.लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, वाराणसी:
यहां से देश के अन्य हिससों के अलावा काठमांडू व बैंकाक के लिए भी सीधी सेवा है।
2.चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ:
यहां से देश के अन्य हिस्सों के अलावा अरब देशों के लिए भी हवाई सेवा शुरू है।
3.कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इसका शुभारंभ किया। यहां से दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के लिए हवाई सेवा शुरू है।
अयोध्या:
इनके अलावा अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट विकसित हो रहा है।
प्रदेश में फिलहाल 8 हवाई अड्डे चालू हैं। प्रदेश में 13 हवाई अड्डों और 7 हवाई पट्टियों का विकास किया जा रहा है।
यूपी में एयरपोर्ट:
लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली, कुशीनगर व वाराणसी।
यहां भी निर्मित हो रहे हैं एयरपोर्ट:
अलीगढ़, चित्रकूट, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, सोनभद्र, अयोध्या, जेवर