दिल्ली से वाराणसी की यात्रा के लिए वंदे भारत ट्रेन का किराया 1850 रुपए से 3520 रुपए तक
-रेलवे मंत्री पीयूष गोयल खुद ट्रेन वंदे भारत ट्रेन से करेंगे यात्रा
Buddhadarshan News, Varanasi
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (T-18) कल वाराणसी के लिए रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत में निर्मित यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल खुद इस ट्रेन से नई दिल्ली से वाराणसी तक की यात्रा करेंगे। ट्रेन में एयरकंडिशन चेयर कार एवं एग्जीक्यूटिव क्लास के तहत किराए का निर्धारण किया गया है।
कैसे पहुंचे महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
यदि आप एयरकंडिशन चेयर कार से यात्रा करते हैं तो नई दिल्ली से वाराणसी के लिए 1850 रुपए पेमेंट करना होगा। और यदि एग्जीक्यूटिव क्लास में ट्रैवल करते हैं तो आपको 3520 रुपए पेमेंट करना होगा।
दिल्ली से वाराणसी – 755 किमी – 1850 रुपए- 3520 रुपए
दिल्ली से कानपुर – 447 किमी – 1150 रुपए- 2245 रुपए
दिल्ली से प्रयागराज- 642 किमी- 1480 रुपए- 2835 रुपए
कानपुर से प्रयागराज-195 किमी- 630 रुपए- 1245 रुपए
कानपुर से वाराणसी- 319 किमी- 1065 रुपए- 1925 रुपए
इस ट्रेन में ट्रैवेल के दौरान भोजन के लिए अलग से पेमेंट करना होगा। नई दिल्ली से वाराणसी की यात्रा के दौरान एग्जीक्यूटिव श्रेणी में सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपए देने होंगे। जबकि चेयर कार के यात्रियों को 344 रुपए देने होंगे।
बुद्ध के आठ प्रमुख स्थल: लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर
वाराणसी स्थित गौरी डेयरी फार्म के सीईओ एवं पत्रकार राहुल सिंह कहते, “बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी एवं भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए यह ट्रेन काफी आकर्षित करेगी। यह ट्रेन न्यू इंडिया के सपने को भी साकार करती है।”
ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएं:
वंदे भारत एक्सप्रेस (T-18) के सभी डिब्बों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। ट्रेन के सभी कोच मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर आपस में सील हैं। ऐसी स्थिति में ट्रेन में बाहरी हवा प्रवेश नहीं कर सकती है, ताकि एसी कूलिंग सिस्टम ठीक से काम करे। इसमें 180 डिग्री रिवाल्विंग चेयर की व्यवस्था है। एयरोप्लेन की तर्ज पर ट्रेन में लगी ऑटोमैटिक एलईडी लाइट्स दिन और रात की रोशनी के अनुसार कम ज्यादा रोशनी देंगी।