Buddhadarshan News, New Delhi
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयाग कुम्भ मेला 2019 का ‘लोगो’ जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने 10 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान प्रयाग कुम्भ मेला 2019 का ‘लोगो’ भेंट किया। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया है कि कुम्भ मेला 2019 की तैयारी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (इलाहाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी) को 1993.68 लाख रुपए की मंजूरी दी है। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
कुम्भ मेला 2019, एक नजर:
पहला शाही स्नान (मकर संक्रांति)- 14/15 जनवरी 2019
पूस पूर्णिमा – 21 जनवरी 2019
द्वितीय शाही स्नान (मौनी अमावस्या)- 4 फरवरी 2019
तृतीय शाही स्नान (बसंत पंचमी) – 10 फरवरी 2019
माघी पूर्णिमा – 19 फरवरी 2019
महाशिवरात्री – 4 मार्च 2019
यह भी पढ़ें: कुम्भ मेला से पहले पूर्वांचलवासियों को ‘सीप्लेन’ का तोहफा देंगे नितिन गडकरी
इलाहाबाद जाने का वाहन:
गंगा नदी और यमुना नदी के संगम पर स्थित इलाहाबाद देश के प्रमुख रेलमार्गों से जुड़ा है। इसके अलावा इलाहाबाद स्थित बामरौली हवाई अड्डा देश के प्रमुख हवाई मार्गों से जुड़ा है। इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित है। यह राजमार्ग कोलकात्ता से दिल्ली तक जाता है। यहां पर सस्ते एवं किफायती होटल भी हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी को केंद्र का तोहफा, मिर्जापुर सहित आठ स्थानों पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज