बुद्ध न्यूज, नई दिल्ली
भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ (ऋषिपत्तन) में 3 अक्टूबर से बुद्ध कॉन्क्लेव का आयोजन शुरू हो गया। कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए 32 देशों के लगभग 300 प्रतिनिधि सारनाथ पहुंच चुके हैं। इस बाबत मूलगंध कुटी विहार पार्क एवं सड़क तक सीसीटीवी कैमरे के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त कर दिया गया है।
बौद्ध कानक्लेव के लिए पंडाल तैयार हो गया है। इसमें आगंतुक कक्ष, एक विशेष वातानुकूलित कक्ष भी होगा, जिसमें विशेष लोग बैठकर बातचीत कर सकें। मूलगंध कुटी बौद्ध पार्क में सुरक्षा के मद्देनजर बीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र मिश्र के मुताबिक चार अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे 32 देशों के 300 प्रतिनिधि धमेख स्तूप पर विश्व शांति के लिए पूजा करेंगे।
गंगा आरती में भी भाग लेंगे प्रतिनिधि-
बौद्ध कानक्लेव में शिरकत करने आए 32 देशों के प्रतिनिधि सोमवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली दैनिक गंगा आरती में शिरकत करेंगे। इसमें थाईलैंड, कोरिया, श्रीलंका, मलेशिया, अमेरिका, जापान, वियतनाम जैसे मुख्य देशों के प्रतिनिधि होंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ.महेश शर्मा ने दिल्ली स्थित मॉनेकशॉ सेंटर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर दिया था। केंद्र सरकार इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काॅन्क्लेव का आयोजन बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सहयोग से कर रहा है। यह कॉन्कलेव 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है।