Buddhadarshan News, New Delhi
देश की पहली ‘एयर डिस्पेंसरीज’ पूर्वोत्तर क्षेत्र के मणिपुर और मेघालय में शुरू होने जा रही है। इन राज्यों के दूर-दराज इलाके में हेलिकाप्टर के जरिए डॉक्टर रिमोट एरिया में जाकर ओपीडी शुरू करेंगे और सीरियस मरीज को हेलिकॉप्टर के जरिए ही बड़े अस्पताल में लाकर भर्ती करेंगे।
केंद्रीय पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्रालय ने हेलिकॉप्टर आधारित इस डिस्पेंसरी सेवा के लिए फिलहाल 25 करोड़ रुपए दिया है। केंद्रीय पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसे दूर-दराज के इलाकों में यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जहां कोई भी डॉक्टर या चिकित्सा सुविधा सुलभ नहीं है। यह सेवा वर्ष 2018 के आरंभ में शुरू हो जाएगी।
योजना के पहले चरण में मणिपुर के इम्फाल और मेघायल के शिलांग में हेलिकाॅप्टर रखे जाएंगे। इन दोनों शहरों में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट हैं। यहां के विशेषज्ञ डॉक्टर अावश्यक उपकरणों और सहायक कर्मचारियों के साथ हेलिकॉप्टर के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी आठों राज्यों के विभिन्न हिस्सों में जाकर डिस्पेंसरी सेवा मुहैया कराएंगे। वापसी में इसी हेलिकॉप्टर से जरूरतमंद मरीज को शहर में लाकर संबंधित अस्पताल में भर्ती भी कराया जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि आज भी भारत की लगभग एक तिहाई आबादी को अस्पतालों में समुचित ढंग से बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पाता है। जिसके चलते दूरदराज के इलाकों में रहने वाले गरीब मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के बाद इस पहल को हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भी शुरू करने की संभावना तलाशी जाएगी।