Buddhadarshan News, New Delhi
अब ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को भुगतान शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि यह सुविधा फिलहाल डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन रेलवे टिकट खरीदने वालों को ही मिलेगी। क्रेडिट कार्ड अथवा ई-वॉलेट के जरिए टिकट लेने पर भुगतान शुल्क देना पड़ेगा। आईआरसीटीसी ने यह घोषणा की है। IRCTC announced, ‘Transaction charge ended on buying online train tickets’.Prime Minister Narendra Modi’s digital banking campaign will go a long way.
यह भी पढ़ें: काशी के घाटों का दर्शन कराएगा क्रूज ‘अलकनंदा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने रेलवे टिकट की ऑनलाइन बिक्री के दौरान ट्रांजेक्शन चार्ज को खत्म करने की घोषणा की है। रेलवे की इस पहल से जहां यात्रियों को टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर लंबी लाइन की कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, वहीं आम आदमी घर बैठे मोबाइल अथवा इंटरनेट के जरिए रेलवे टिकट बुक करा लेंगे।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
बता दें कि ऑनलाइन टिकट खरीदने पर यात्रियों को 5 से 10 रुपए तक शुल्क देना पड़ता था। बैंक इस बाबत 1.8 परसेंट की रेट से टैक्स भी लेते हैं। जिसका काफी विरोध हुआ, यात्रियों ने इस बाबत आईआरसीटीसी से शिकायत भी की थी।
आंकड़ा:
फिलहाल देश में 35 परसेंट रेलवे टिकट की बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। इसमें से 31 परसेंट टिकट डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के जरिए होती है। ऑनलाइन रेल टिकट के लिए पहले ही आईआरसीटीसी सेवा शुल्क समाप्त कर चुका है।