अनुप्रिया पटेल, सुप्रिया सुले, पूनम महाजन, हरसिमरत कौर, मीसा भारती, अदिति सिंह ने पिता का मान बढ़ाया
Buddhadarshan News, New Delhi
हिन्द की बेटियां आसमान तक सफलता की बुलंदियां छू रही हैं। ये बेटियां राजनीति में भी सफल भूमिका निभा रही हैं। भारतीय राजनीति में फिलहाल सात बेटियां सफलता का परचम लहरा रही हैं। ये बेटियां अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
ये बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। ये बेटियां सड़क से लेकर संसद तक जनता की आवाज मजबूती से उठा रही हैं। ये बेटियां अपने पिता द्वारा शुरू किए गए मिशन को आगे बढ़ा रही हैं। ये बेटियां आम जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठा रही हैं।
ये बेटियां हैं अनुप्रिया पटेल, सुप्रिया सुले, पूनम महाजन, हरसिमरत कौर, मीसा भारती, अगाथा संगमा और अदिति सिंह।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मोदी कैबिनेट की सबसे युवा मंत्री हैं।
अनुप्रिया पटेल अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
डॉ.सोनेलाल पटेल ने अपना दल की स्थापना की थी।
वर्ष 2009 में पिता की असामयिक मौत के बाद अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की कमान संभाला।
उन्होंने वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं।
आपने समाज के निचले तबके के अधिकारों को सड़क से विधानसभा तक आवाज उठायी।
Lumbini, Birth place of Buddha
वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव पूर्व आपने भाजपा से गठबंधन की।
आपने मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से जीत हासिल की।
साथ ही प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार को जीताया।
वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की संरक्षक बनीं।
अपना दल एस ने 9 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की।
आपकी पार्टी यूपी की सरकार में भी शामिल है।
फिलहाल अनुप्रिया पटेल समाज के निचले तबके के लिए संसद में जमकर आवाज उठाती हैं।
सांसद सुप्रिया सुले मराठा क्षत्रप और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की बेटी हैं।
आप फिलहाल पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
पिता के अस्वस्थ होने पर सुप्रिया सुले सक्रिय हो गईं।
संसद में महाराष्ट्र के किसानों की समस्या को उठाती रहती हैं।
सुप्रिया सुले 2006 में राज्य सभा सदस्य चुनी गईं।
इसके बाद 2009 में लोकसभा चुनाव जीतीं।
सुप्रिया अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं।
यह भी पढ़ें: कैसे जाएं वाराणसी
राज्यसभा सांसद मीसा भारती आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं।
इमरजेंसी के दौरान ‘मीसा’ कानून के तहत लालू यादव को जेल हुई थी।
इसी दौरान मीसा भारती का जन्म हुआ था।
इसलिए लालू यादव ने अपनी इस लाडली का नाम मीसा रखा।
Buddha gave the first sermon in Sarnath.
मीसा भारती फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। आप अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं।
पिता के अस्वस्थ होने और जेल जाने पर अपने भाई संग मीसा भारती अहम भूमिका निभा रही हैं।
आप पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रही हैं।
सांसद पूनम महाजन भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं।
पूनम महाजन फिलहाल मुंबई उत्तरी से भाजपा की सांसद हैं।
इन्होंने लोकसभा चुनाव में दिवंगत फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त को हराया।
पूनम युवा नेता हैं। पूनम महाजन संसद में युवाओं की आवाज उठाती रहती हैं।
यह भी पढ़ें : जापान के ‘नारा ’ प्रांत और बिहार के बोधगया को ‘सिस्टर स्टेट’ के रूप में जोड़ा जाएगा
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर पंजाब के बादल परिवार की बहू हैं।
आप पंजाब के कई बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल की बहू हैं।
आप पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं।
हरसिमरत कौर अपनी पार्टी की स्टार प्रचारक हैं।
आप संसद में महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाती रहती हैं।
अगाथा संगमा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की बेटी हैं।
मनमोहन सिंह सरकार में अगाथा संगमा सबसे कम उम्र की मंत्री थीं।
आप मेघायल में एनपीपी का बड़ा चेहरा हैं।
फिलहाल इनके भाई कॉनराड संगमा मेघायल के मुख्यमंत्री बन गए हैं।
अदिति सिंह फिलहाल रायबरेली सदर से विधायक हैं।
आप रायबरेली सदर से पांच बार विधायक रह चुके बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं।
अदिति सिंह अमेरिका से मैनेजमेंट की पढ़ाई की हैं।
आप रायबरेली सदर से 2017 में कांग्रेस की विधायक चुनी गईं।