Buddhadarshan News, Lucknow
छोटी दीपावली के दिन (6 नवंबर) कोरिया की रानी ‘हो’ के स्मारक का उद्घाटन होगा। यह स्मारक कोरियाई वस्तुकला के नमूने के तौर पर विकसित किया जा रहा है। दीपावली के मौके पर इस बार अयोध्या Ayodhya में साउथ कोरिया South Korea की सांस्कृतिक झलक दिखेगी। दीपावली Diwali पर अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव के दौरान कोरिया का प्रसिद्ध किमहे फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा।
Ayodhya:दिल्ली से अयोध्या जाने वाली प्रमुख ट्रेन
बता दें कि कोरिया और भारत का 2000 साल पुराना संबंध है। 48 ईस्वी में अयोध्या की राजकुमारी सुवर्णरत्ना समुद्र के रास्ते कोरिया गईं और वहां के राजा से शादी कर ली। वहीं पर उनका नाम क्वीन ‘हो’ पड़ गया। उनके कोरिया आगमन की याद में दक्षिण कोरिया में हर साल किमहे फेस्टिवल का आयोजन होता है। इस फेस्टिवल के दौरान रानी की शोभायात्रा निकाली जाती है।
औद्योगिक मंत्री से दक्षिण कोरिया के राजदूत सहित 22 सदस्यीय शिष्टमंडल ने की मुलाकात:
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और मुख्य सचिव एवं औद्योगिक विकास आयुक्त डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय से दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बांग किल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय शिष्टमण्डल ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के प्रति रूचि दिखाई। इस मौके पर मुख्य सचिव डॉ.अनूप चंद्र पाण्डेय ने शिष्टमंडल को बताया कि बुंदेलखण्ड में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किया जा रहा है। अगले दो महीने में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के पास नोएडा स्थित जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। जेवर एयरपोर्ट को देश के सबसे पड़े कार्गो एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में ई-वाहन और बैट्री चालित वाहनों के निर्माण हेतु इकाइयों की स्थापना पर विशेष बल दिया जा रहा है।