You can reach shravan Dham by train, by flight, by taxi, by road
-अयोध्या से 73 km दूर है श्रवण धाम
Buddhadarshan News, Ayodhya
अयोध्या से 73 km दूर अंबेडकर नगर जिला में तमसा नदी के किनारे श्रवण धाम स्थित है। आप यहां बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट से श्रवण धाम जा सकते हैं। फ्लाइट से आप केवल वाराणसी, लखनऊ अथवा गोरखपुर तक ही आ सकते हैं। इसके आगे आपको सड़क मार्ग अथवा ट्रेन के जरिए श्रवण धाम आना पड़ेगा।
श्रवण कुमार की याद में अयोध्या मंडल के अंबेडकर नगर जनपद में तमसा नदी किनारे श्रवण कुमार धाम स्थित है। कहा जाता है कि आज भी श्रवण कुमार की आत्मा श्रवण धाम में गूंजती है।
श्रवण कुमार, एक नजर:
जब आप भगवान राम को याद करते हैं तो आपकी मन मस्तिष्क में श्रवण कुमार भी स्वत: याद आते हैं। श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को कांवर में बैठाकर कंधे पर तीर्थ यात्रा कराने जा रहे थे। उनकी मृत्यु भगवान राम के पिता राजा दशरथ के शब्दभेदी तीर चलाने से हुई।
अंबेडकर नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल
ट्रेन से कैसे जाएं श्रवण धाम :
श्रवण धाम जाने के लिए आपको अकबरपुर रेलवे स्टेशन उतरना होगा। लखनऊ से वाराणसी जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेन यहां रूकती हैं। लंबी दूरी की कुछ एक्सप्रेस ट्रेन यहां नहीं रूकती हैं। ऐसे में आपको अयोध्या उतरकर पैसेंजर ट्रेन या बस अथवा टैक्सी पकड़नी होगी।
कैसे पहुंचे बाबा विश्वनाथ की वाराणसी
अंबेडकर नगर के सामाजिक कार्यकत्र्ता अनुराग पटेल कहते हैं, ” बस अथवा टैक्सी के जरिए श्रवण धाम जाने के लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता, अयोध्या – आजमगढ़ मार्ग पर जिला मुख्यालय अकबरपुर से महज 7 km दूर श्रवण धाम स्थित है। यहां आप अयोध्या- अकबरपुर मुख्य मार्ग से अन्नावा बाजार होते हुए पहुंच सकते हैं।”
दूसरा रास्ता: जिला मुख्यालय अकबरपुर से सुल्तानपुर रोड पर पहितीपुर होते हुए पहुंचा जा सकता है। श्रवण धाम जिला मुख्यालय से 7 km की दूरी पर स्थित है।
प्रयागराज के प्रमुख 9 पर्यटन स्थल
टैक्सी से कैसे जाएं श्रवण धाम:
आप उत्तर प्रदेश के किसी भी महानगर वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर से टैक्सी के जरिए श्रवण धाम पहुंच सकते हैं। ट्रैवल एजेंसियां आपको आसानी से टैक्सी सेवा उपलब्ध करा देंगी।
फैजाबाद – आजमगढ़ मार्ग पर जिला मुख्यालय अकबरपुर से 18 km की दूरी पर स्थित गोविंद साहब का स्थान है। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन मालीपुर है। मालीपुर से गोविंद साहब की दूरी महज 13 km है। अकबरपुर से गोविंद साहब की दूरी 23 km है। हालांकि अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेन यहां नहीं रूकती हैं। आपको अकबरपुर रेलवे स्टेशन उतरकर टैक्सी अथवा बस से गोविंद साहब जाना पड़ेगा।
गोविंद साहब के पास विश्व प्रसिद्ध मशहूर दरगाह किछौछा शरीफ महज 8 km की दूरी पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए अकबरपुर से ट्रेन या बस सदैव उपलब्ध रहती है। अथवा मालीपुर से भी ट्रेन या बस की सुविधा उपलब्ध रहती है।