पुष्कर कैसे पहुंचे, ट्रेन, बस, फ्लाइट अथवा टैक्सी
विश्व में पुष्कर झील व पुष्कर मेला प्रसिद्ध है
How to reach Pushkar, By Bus, train, taxi or flight
Buddhadarshan News, 19 August
अजमेर स्थित पुष्कर झील और यहां पर प्रतिवर्ष लगने वाला पुष्कर मेला विश्व प्रसिद्ध है।
देश के किसी भी हिस्से से आप आसानी से यहां आ सकते हैं।
आप ट्रेन, बस अथवा फ्लाइट अथवा टैक्सी के जरिए पुष्कर पहुंच सकते हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर तक आप फ्लाइट से आ सकते हैं।
देश के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकात्ता स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयपुर की कनेक्टिविटी अच्छी है।
जयपुर से पुष्कर की दूरी 140 km है। आप कैब अथवा बस के जरिए पुष्कर आ सकते हैं।
Pls read it: कैसे पहुंचे वाराणसी, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट
देश के प्रत्येक हिस्से से आप ट्रेन के जरिए अजमेर आ सकते हैं।
अजमेर से पुष्कर की दूरी लगभग 15 km है।
अजमेर से कैब अथवा टैक्सी के जरिए 30 मिनट में पुष्कर पहुंच जाएंगे।
शताब्दी, राजधानी, चेतक जैसी सुपर फास्ट ट्रेन इस रूट की मशहूर ट्रेन हैं।
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की डीलक्स एवं सेमी डीलक्स बसें दिल्ली से अजमेर के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं।
Pls read it: कैसे जाएं बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी, बस, ट्रेन, टैक्सी या फ्लाइट
पर्यटक डॉ.सुनील पटेल शास्त्री कहते हैं, “दिल्ली के अलावा आगरा, जयपुर से आसानी से टैक्सी अथवा कैब हायर कर पुष्कर पहुंच सकते हैं।“