How to reach Mahaparinirvan sthal, Kushinagar
गोरखपुर तक ट्रेन अथवा फ्लाइट से यात्रा करें
-टैक्सी अथवा बस के जरिए गोरखपुर से कुशीनगर पहुंचे
Buddhadarshan News, Kushinagar
How to reach Mahaparinirvan Sthal, Kushinagar by train, bus, taxi or flight
भारत के उत्तर प्रदेश के पूरबी छोर पर कुशीनगर जिला स्थित है।
भगवान बुद्ध ने यहीं पर शरीर का त्याग किया था।
बौद्ध धर्म के अनुसार इस स्थान को महापरिनिर्वाण स्थल कहते हैं।
यह स्थान कुशीनगर जनपद में स्थित है।
यहां पर महापरिनिर्वाण स्थल के अलावा रामाभार स्तूप और माथा कुंवर मंदिर प्रसिद्ध मंदिर हैं।
यह स्थान जिला मुख्यालय पडरौना से 15 km दूर है।
और गोरखपुर महानगर से 52 km दूर हाईवे पर स्थित है।
यहां पर जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, चीन द्वारा निर्मित भगवान बुद्ध के कई मंदिर हैं।
आप यहां पर बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट के जरिए आसानी से आ सकते हैं।
हालांकि फ्लाइट और ट्रेन से आप गोरखपुर तक ही जा सकते हैं।
इसके आगे की 51 km की यात्रा आपको बस अथवा टैक्सी के जरिए करनी होगी।
How to reach Sarnath, Bus, Train or flight. कैसे जाएं सारनाथ,
बस्ती जिला के कप्तानगंज निवासी सामाजिक कार्यकत्र्ता अतुल पटेल कहते हैं,
“उत्तर प्रदेश के किसी भी महानगर लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी से आपको कुशीनगर के लिए बस मिल जाएगी।”
इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना से भी कुशीनगर के लिए सीधी बस सेवा है।
आप गोरखपुर तक ट्रेन अथवा फ्लाइट के जरिए आ सकते हैं।
इसके बाद आपको बस अथवा टैक्सी के जरिए कुशीनगर जाना पड़ेगा।
गोरखपुर से कुशीनगर के बीच हाईवे का निर्माण हुआ है।
बुद्ध के आठ प्रमुख स्थल: लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर
देश के प्रत्येक राज्य अथवा महानगर से गोरखपुर के लिए ट्रेन उपलब्ध है।
आप इंडियन रेलवे की वेबसाइट www.indianrail.gov.in के जरिए ट्रेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गोरखपुर से रोजाना 100 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं।
गोरखपुर आप बस अथवा टैक्सी के जरिए कुशीनगर महज एक घंटे में पहुंच सकते हैं।”
Sarnath: बुद्ध ने यहीं दिया था पहला उपदेश
कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुल चुका है। लेकिन यहां से अन्य शहरों के लिए पर्याप्त फ्लाइट सर्विस अभी नहीं है।
कुशीनगर से लगभग 50 किमी दूर गोरखपुर एयरपोर्ट स्थित है।
देश के सभी बड़े महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता से गोरखपुर के बीच फ्लाइट सर्विस है।
यहां से आपको डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस उपलब्ध है।
गोरखपुर पहुंचने के बाद आपको आगे की यात्रा बस अथवा टैक्सी के जरिए करनी होगी।