How to reach Jaisalmer, Golden City by bus, train or flight
Buddhadarshan News, Jaisalmer
भारत के राजस्थान में जैसलमेर शहर स्थित है।
इसे स्वर्ण नगरी (गोल्डन सिटी) के नाम से भी जाना जाता है।
यहां के सभी मकान पीले पत्थरों से बने हैं।
इसलिए पूरा शहर पीला रंग (Yellow Colour) का दिखता है।
यहां बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) की छावनी भी है।
रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से यहां का मुख्य रोजगार पर्यटन है।
यहां पर सफारी करवाना, ऊंट की सवारी खूब होती है।
यहां काफी संख्या में रिसॉर्ट हैं।
Pls read it: How to reach Pushkar, By bus, train or flight
जहां पर प्राकृतिक मौसम का आनंद लेने देश-विदेश से काफी तादाद में पर्यटक आते हैं।
आप यहां पर ट्रेन, बस, फ्लाइट अथवा टैक्सी के जरिए आ सकते हैं।
फ्लाइट से कैसे पहुंचे जैसलमेर:
यहां से 300 किमी की दूरी पर जोधपुर शहर में एयरपोर्ट स्थित है।
जोधपुर एयरपोर्ट देश के मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, उदयपुर स्थित महत्वपूर्ण एयरपोर्ट से कनेक्ट है।
जोधपुर से आप बस अथवा टैक्सी के जरिए 5 से 6 घंटे में जैसलमेर पहुंच सकते हैं।
देश के सभी महत्वपूर्ण महानगरों से जैसलमेर रेलवे लाइन के जरिए वेल कनेक्ट है।
हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस , दिल्ली जैसलमेर एक्सप्रेस, जोधपुर जैसलमेर एक्सप्रेस महत्वपूर्ण ट्रेन यहां आती हैं।
स्टेशन से आप ऑटो अथवा टैक्सी के जरिए शहर में घूम सकते हैं।
दिल्ली से जैसलमेर के लिए डाइरेक्ट बस सर्विस नहीं है।
आपको जयपुर आना होगा। यहां से स्लीपर कोच के जरिए आप जैसलमेर पहुंच सकते हैं।
राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की लक्जरी बसें जयपुर से जैसलमेर के बीच चलती हैं।
टैक्सी से कैसे पहुंचे जैसलमेर:
पर्यटक डॉ.सुनील पटेल शास्त्री कहते हैं,
“दिल्ली से जैसलमेर की दूरी 817 km है। राजस्थान रेगिस्तानी इलाका है।
अत: टैक्सी से यहां की यात्रा काफी कठिन है।
यदि आपको बीच-बीच में रूकते हुए राजस्थान की यात्रा करनी है, तो टैक्सी हायर कर सकते हैं।”
Pls read it: The oldest city of World, Varanasi