India’s first corporate train Tejas was flagged off by CM Yogi Adityanath.
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस, निजी कंपनी चलाएगी
लखनऊ, 4अक्टूबर
भारत की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को कुछ देर पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह ट्रेन प्राइवेट सेक्टर द्वारा संचालित होगी।
हालांकि ट्रेन के टिकट का किराया काफी ज्यादा है।
लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को 100 रुपए प्रति घंटे मुआवजा दिया जाएगा।
इसके अलावा यात्रियों का बीमा भी कराया जाएगा।
लखनऊ – दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के बाद जल्द ही अहमदाबाद से मुंबई के लिए तेजस एक्सप्रेस चलेगी। ट्रेन में 758 यात्री सफर करेंगे। एक एक्जिक्यूटिव क्लास एयरकंडिशन चेयर कार होगी, यहां 56 सीटें होंगी और 9 एयरकंडिशन चेयर कार होंगी, इनमें 78 सीटें होंगी।
Pls read it: How to reach Vrindavan, by bus, train, taxi or flight
एक घंटा देर होने पर 100 रुपए जुर्माना
2 घंटा देर होने पर 250 रुपए जुर्माना
एंटरटेनमेंट के लिए एलसीडी
ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा
आरामदायक सीटें
सेंसर टेप फिटिंग
व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स
Pls read it: अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली कैसे पहुंचे